PNR क्या होता है? PNR का फुल फॉर्म क्या होता है? PNR Full Form In Hindi

आज हम जानेंगे PNR का फुल फॉर्म क्या होता है? (PNR Full Form In Hindi) के बारे में क्योंकि अक्सर जब हम ट्रेन से यात्रा करते हैं और ट्रेन से यात्रा करने के लिए टिकट लेते हैं,तो हमें उस पर एक पीएनआर नंबर छपा हुआ दिखाई देता है। यह पीएनआर नंबर हमारे लिए बहुत काम की चीज होती है,क्योंकि इसके द्वारा हम यह पता कर सकते हैं

कि हमारी ट्रेन वर्तमान समय में किस जगह पर और कौन से स्टेशन पर खड़ी है? या फिर कहां चल रही है। आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि PNR का मतलब क्या होता है, PNR Ka Full Form Kya Hota Hai, PNR Meaning In Hindi, What Is ECE Full Form In Hindi की जानकारियां तो, आइए जानते है।

PNR का फुल फॉर्म क्या होता है? – What Is PNR Full Form In Hindi?

Pnr Full Form
Pnr Full Form

PNR : Passenger Name Record

PNR का Full Form “Passenger Name Record” होता है हिंदी में PNR का फुल फॉर्म “यात्री का नाम रिकॉर्ड” होता है। जब हमें ट्रेन की सहायता से किसी भी अन्य जगह की यात्रा करनी होती है,तो सबसे पहले हमें ट्रेन का टिकट बुक करना पड़ता है। ट्रेन का टिकट बुक करवाने के बाद हमें ट्रेन के टिकट पर ही एक PNR code छपा हुआ दिखाई देता है। यह ट्रेन के टिकट में एक ऐसा पिनकोड होता है, जिसका इस्तेमाल करके इंटरनेट की सहायता से आप अपने स्मार्टफोन से ही यह पता कर सकते हैं कि आपकी ट्रेन कहां पर है या फिर कौन से स्टेशन पर है।

पीएनआर कोड मुख्य तौर पर Computer Reservation System का एक डेटाबेस होता है, जिसके अंदर पैसेंजर के ट्रेवल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी होती है। रेलवे की टिकट में दिया हुआ पीएनआर नंबर सभी यात्रियों का अलग-अलग होता है। जिस व्यक्ति के ट्रेन के टिकट पर जो पीएनआर नंबर छपा होता है, वह उस पीएनआर नंबर को ऑनलाइन चेक कर सकता है और इसकी जानकारी प्राप्त कर सकता है कि उसका टिकट Confirm हुआ है या नहीं, साथ ही ट्रेन में उसे कौन सी सीट मिल रही है,जैसे नीचे की सीट, ऊपर की सीट या फिर बीच की सीट।

रिजर्वेशन सिस्टम में करोड़ों लोगों के डाटा का इस्तेमाल किया जाता है। इसीलिए जिसे एक यूनिक नंबर की हेल्प से देखा जाता है, उसे पीएनआर कहा जाता है। रेलवे से ट्रैवल करने से पहले सभी पैसेंजर के पास अलग-अलग टिकट मौजूद होते हैं और उन्हें उसके आधार पर ही अलग-अलग पीएनआर कोड दिया जाता है। पीएनआर कोड का इस्तेमाल करके वह अपने टिकट से रिलेटेड सभी प्रकार की इंफॉर्मेशन बड़ी ही आसानी से प्राप्त कर लेते हैं।

PNR Status Online Check कैसे करे?

अगर आप PNR status ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं, तो नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले आपको Erail की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है, जिसका लिंक हम आपको नीचे दे रहे हैं। ई रेल ऑफिशल वेबसाइट लिंक erail.in
  2. वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको सीधा Search Bar में अपने टिकट पर छपे हुए पीएनआर नंबर को इंटर करना है।
  3. इसके बाद आपको Search करना है।
  4. ऐसा करने पर आपकी स्क्रीन पर आपके पीएनआर नंबर से संबंधित सभी इंफॉर्मेशन आपको दिखाई देने लगेगी।

पीएनआर के फायदे क्या है?

पीएनआर नंबर का इस्तेमाल करके व्यक्ति कहीं पर भी रेलवे से रिलेटेड पूरी इंफॉर्मेशन को बड़ी ही आसानी से प्राप्त कर सकता है। यह आपकी यात्रा को आसान बनाने में काफी मददगार साबित होती है। पीएनआर की सहायता से आप यह भी पता कर सकते हैं कि, आपका ट्रेन का टिकट कंफर्म हुआ है या नहीं या फिर आपका वेटिंग टिकट वेटिंग में ही है या फिर कंफर्म हो चुका है।

पीएनआर नंबर का इस्तेमाल करके पैसेंजर टाइम रहते अपनी ट्रेन के आने का सटीक समय और उसके वर्तमान के चालू और बुकिंग की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते है। इससे फायदा यह होता है कि व्यक्ति को यह पता रहता है कि उसे स्टेशन पर कितनी देर और इंतजार करना है। सामान्य तौर पर अगर कोई ट्रेन लेट हो जाती है, तो उसकी जानकारी भी Passenger Name Record की सहायता से प्राप्त की जा सकती है।

इसके साथ ही पी एन आर नंबर का इस्तेमाल करके यह भी आसानी से पता किया जा सकता है कि, जिस ट्रेन के लिए यात्री प्रतीक्षा कर रहा है, वो ट्रेन वर्तमान के समय में किस स्टेशन पर खड़ी है या फिर किस जगह पर चल रही है।

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है की आपको PNR क्या होता है? और PNR Full Form In Hindi की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर अभी भी आपके मन में What Is PNR Full Form In Hindi, PNR Kya Hai और Full Form Of PNR In Hindi को लेकर कोई सवाल हो तो, आप बेझिझक Comment Box में Comment कर पूछ सकते हैं।

अगर आपको PNR (Passenger Name Record) की जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने परिवार और दोस्तों के शेयर कर सकते है ताके PNR Kya Hai और PNR Full Form In Hindi के बारे में सबको जानकारी प्राप्त हो सके।

More Full Form In Hindi

Khushi 1
Author Bio

मैं Regular Loot ब्लॉग की संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूँ। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी साझा करती हूँ। ❤️ Contact us via Email - ainain6971@gmail.com