आज हम जानेंगे BAMS का फुल फॉर्म क्या होता है? (BAMS Full Form In Hindi) के बारे में क्योंकि लगभग सभी विद्यार्थियों का एक ही सपना होता है कि वह अच्छी पढ़ाई लिखाई करके अपनी जिंदगी में एक अच्छी नौकरी हासिल करें।हालांकि कुछ लोग बिजनेस में भी इंटरेस्ट रखते हैं, परंतु अधिकतर लोग एक अच्छी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं। अच्छी नौकरी पाने के लिए विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ कई कोर्स भी करने होते हैं, क्योंकि कोर्स करने के बाद ही उन्हें एक अच्छी नौकरी प्राप्त होती है। अतः सभी लोग अपने अपने इंटरेस्ट के हिसाब से कोर्स करते हैं।
कुछ लोग Doctor बनने के लिए कोर्स करते हैं तो कुछ लोग इंजीनियर या फिर वकील बनने के लिए कोर्स करते हैं। BAMS भी मेडिकल से संबंधित एक कोर्स है। आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि BAMS का मतलब क्या होता है, BAMS Ka Full Form Kya Hota Hai, BAMS Meaning In Hindi, What Is BAMS Full Form In Hindi की जानकारियां तो, आइए जानते है।
BAMS का फुल फॉर्म क्या होता है? – What Is BAMS Full Form In Hindi?
BAMS : Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery
BAMS का Full Form “Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery” होता है। हिंदी में BAMS का फुल फॉर्म “बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी” होता है। यह एक प्रकार का Medical से संबंधित कोर्स होता है,जो अभ्यर्थी इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं, उन्हें लोग आयुर्वेदिक चिकित्सा और सर्जरी के स्नातक के तहत जानने लगते हैं। यह बहुत ही महत्वपूर्ण कोर्स माना जाता है, जिसे करने के लिए विद्यार्थियों को कठिन मेहनत के साथ मन लगाकर पढ़ाई करनी पड़ती है।
BAMS का क्या मतलब है?
बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी एक कोर्स है, जिसमें विद्यार्थियों को एक आयुर्वेद चिकित्सक कैसे बनते हैं,मुख्य तौर पर इसकी पढ़ाई करवाई जाती है। यह कोर्स मुख्य तौर पर एक Undergraduate Course होता है और जो भी विद्यार्थी इस कोर्स को करना चाहता है, वह इस कोर्स में 12वीं कक्षा को पास करने के बाद एडमिशन ले सकता है।
जब विद्यार्थी इस कोर्स को पूरा कर लेते हैं,तो वह एक आयुर्वेदिक डॉक्टर बन जाते हैं और कोर्स पूरा करने के बाद वह चाहे तो अपना खुद का क्लीनिक खोल सकते हैं या फिर किसी प्राइवेट अथवा सरकारी अस्पताल में भी अपनी सेवाएं दे सकते हैं।बीएएमएस का कोर्स पूरा करने के बाद विद्यार्थियों को मान्यता प्राप्त University से इस कोर्स की डिग्री दी जाती है, जिससे यह सर्टिफाइड हो जाता है कि फलाना व्यक्ति BAMS Doctor है और उसे आयुर्वेदिक की अच्छी समझ और प्रैक्टिस है।
BAMS का कोर्स कितने साल का होता है?
बीएएमएस का कोर्स टोटल साढ़े पांच सालों का होता है और इस कोर्स में विद्यार्थियों को आयुर्वेदिक के साथ साथ ही लेटेस्ट दवाइयों का भी ज्ञान करवाया जाता है। इंडियन एजुकेशन सिस्टम में बीएएमएस की डिग्री बहुत ही अच्छी Degree मानी जाती है, क्योंकि इसके अंदर विद्यार्थियों को प्राकृतिक औषधियों के द्वारा ट्रीटमेंट कैसे किया जाता है, इसकी जानकारी Practica और थियोरेटिकल के तहत दी जाती है।
BAMS का कोर्स करने के लिए योग्यता क्या है?
जो भी विद्यार्थी बीएएमएस का कोर्स करना चाहते हैं, उसके अंदर निम्न योग्यताएं होनी चाहिए।
- 12वीं कक्षा में विद्यार्थी के Science के सभी विषयों में मिलाकर 50% या फिर उससे ज्यादा अंक होने आवश्यक है।
- बीएएमएस में Admission पाने के लिए विद्यार्थी की कम से कम उम्र 17 साल होनी आवश्यक है।
- विद्यार्थी का बारहवीं कक्षा को साइंस के विषयों के साथ पास करना जरूरी है।
- 12वीं कक्षा में विद्यार्थी के पास सब्जेक्ट के तौर पर केमिस्ट्री, बायोलॉजी, भौतिक विज्ञान का सब्जेक्ट होना आवश्यक है।
बीएएमएस के बाद रोजगार के क्या अवसर है?
बीएएमएस का कोर्स पूरा करने के बाद उम्मीदवारों को निम्न क्षेत्र में Jobs प्राप्त होता है।
- Hospitals
- Health Centres
- Herbal Product Manufactures
- Pancha Karma (Massage) Centres
- Medical Tourism
- Private Practice
- Educational Institutes
BAMS के बाद जॉब प्रोफाइल क्या है?
बीएएमएस का कोर्स करने के बाद उम्मीदवारों को निम्न पोस्ट पर जॉब प्राप्त होती है।
- टीचर
- नर्स
- मेडिकल ऑफिसर
- प्रोडक्शन मैनेजर
- आयुर्वेदिक सुपरवाइजर
- थैरेपिस्ट
- रिसर्चर
- कंसलटेंट
- काया चिकित्सा
- शल्य चिकित्सा
- न्यूट्रिशन एक्सपर्ट
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है की आपको BAMS क्या होता है? और BAMS Full Form In Hindi की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर अभी भी आपके मन में What Is BAMS Full Form In Hindi, BAMS Kya Hai और Full Form Of BAMS In Hindi को लेकर कोई सवाल हो तो, आप बेझिझक Comment Box में Comment कर पूछ सकते हैं।
अगर आपको BAMS (Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery) की जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने परिवार और दोस्तों के शेयर कर सकते है ताके BAMS Kya Hai और BAMS Full Form In Hindi के बारे में सबको जानकारी प्राप्त हो सके।
More Full Form In Hindi
- CNG क्या होता है? CNG का फुल फॉर्म क्या होता है? CNG Full Form In Hindi
- HP क्या होता है? HP का फुल फॉर्म क्या होता है? HP Full Form In Hindi
- SAARC क्या होता है? SAARC का फुल फॉर्म क्या होता है? SAARC Full Form In Hindi
- SMS क्या होता है? SMS का फुल फॉर्म क्या होता है? SMS Full Form In Hindi
- DVD क्या होता है? DVD का फुल फॉर्म क्या होता है? DVD Full Form In Hindi