ECE क्या होता है? ECE का फुल फॉर्म क्या होता है? ECE Full Form In Hindi

आज हम जानेंगे ECE का फुल फॉर्म क्या होता है? (ECE Full Form In Hindi) के बारे में क्योंकि रोजाना नए नए प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक या फिर इलेक्ट्रिकल से संबंधित नए-नए उपकरण बनते रहते हैं, साथ ही आविष्कार भी होते रहते हैं।अगर आप भी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करके इलेक्ट्रिकल की फील्ड में अपना कैरियर आगे चलकर बनाना चाहते हैं, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको ECE के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

आपको इसके बारे में जानना इसलिए आवश्यक है क्योंकि आगे चलकर आपको इसकी पढ़ाई करनी पड़ेगी। आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि ECE का मतलब क्या होता है, ECE Ka Full Form Kya Hota Hai, ECE Meaning In Hindi, What Is ECE Full Form In Hindi की जानकारियां तो, आइए जानते है।

ECE का फुल फॉर्म क्या होता है? – What Is ECE Full Form In Hindi?

Ece Full Form
Ece Full Form

ECE : Electronics and Communications Engineering

ECE का Full Form “Electronics and Communications Engineering” होता है हिंदी में ECE का फुल फॉर्म “इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग” होता है। यह इंजीनियरिंग विभाग की एक ब्रांच होती है, जिस ब्रांच में विद्यार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण,इंजीनियरिंग कंप्यूटर से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और इंजीनियरिंग प्रॉब्लम के डिजाइन, डेवलपमेंट, रिसर्च और टेस्टिंग से संबंधित बातों के बारे में पढ़ाया तथा सिखाया जाता है।

हमारे देश में अलग-अलग प्रकार के कॉलेज और यूनिवर्सिटी के द्वारा अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट लेवल पर इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन एंड इंजीनियरिंग के कोर्स के लिए B.Tech अथवा M.Tech की डिग्री प्रदान की जाती है। इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन एंड इंजीनियरिंग के इंजीनियर विभिन्न तकनीकों में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के डिजाइन, अनुसंधान और डेवलपमेंट तथा परीक्षण में लगे हुए हैं। ECE की फील्ड कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग से बहुत ही पास का संबंध रखती है और इसके डेवलपमेंट इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

ECE में प्रवेश कैसे लें?

जो अभ्यर्थी इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन एंड इंजीनियरिंग का कोर्स करना चाहता है,उसे इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 12वीं कक्षा में अच्छे अंक लाने होंगे। इसके बाद अगर उसे गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेना है तो वह एंट्रेंस एग्जाम दे सकता है। कई कॉलेज ऐसे भी हैं जो 12वीं की क्लास में मिले हुए अंकों के आधार पर डायरेक्ट एडमिशन इस कोर्स में प्रदान करते हैं।

ECE कोर्स करने के बाद नौकरी की संभावनाएं

इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद आपको निम्न पदों पर नौकरी प्राप्त हो सकती है।

  • इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर
  • फील्ड टेस्ट इंजीनियर
  • नेटवर्क प्लानिंग इंजीनियर
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन्स कंसलटेंट
  • कस्टमर सपोर्ट इंजीनियर
  • इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्निशियन
  • एसोसिएट फर्स्टलाइन टेक्निशियन
  • रिसर्च एंड डेवलपमेंट सॉफ्टवेयर इंजीनियर
  • सर्विस इंजीनियर
  • सीनियर सेल्स मैनेजर
  • टेक्निकल डायरेक्टर

ECE Course करने के बाद सैलरी कितनी होती है?

इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन एंड इंजीनियरिंग का कोर्स सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद अभ्यर्थियों को क्या सैलरी मिलती है, यह विभिन्न प्रकार के Factor पर आधारित होती है। जैसे कि अभ्यर्थी की वर्किंग स्किल्स क्या है? उसकी क्वालिफिकेशन क्या है? उसका वर्किंग एरिया क्या है? सामान्य तौर पर देखा जाए तो इस कोर्स को पूरा करने के बाद जब आप Freshers के तौर पर किसी कंपनी में ज्वाइन करते हैं,तो आपको शुरुआत में 20,000 से ₹30,0000 की सालाना सैलरी प्राप्त होती है और जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाता है, वैसे वैसे आपकी सालाना सैलरी ₹7,00000 से आठ लाख के आसपास तक पहुंच जाती है।

ECE कोर्स करने के बाद किस कंपनी में नौकरी मिल सकती है?

इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन एंड इंजीनियरिंग का कोर्स पूरा करने के बाद अभ्यर्थियों को निम्न कंपनियों में नौकरी प्राप्त हो सकती है।

  • दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी)
  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ)
  • टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस)
  • विप्रो लिमिटेड
  • सीमेंस
  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)
  • एक्सेंचर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड
  • कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस
  • एचसीएल टेक्नोलॉजीज
  • हेवलेट पैकर्ड
  • हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया लिमिटेड
  • इंफोसिस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
  • एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक
  • टेक महिंद्रा

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है की आपको ECE क्या होता है? और ECE Full Form In Hindi की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर अभी भी आपके मन में What Is ECE Full Form In Hindi, ECE Kya Hai और Full Form Of ECE In Hindi को लेकर कोई सवाल हो तो, आप बेझिझक Comment Box में Comment कर पूछ सकते हैं।

अगर आपको ECE (Electronics and Communications Engineering) की जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने परिवार और दोस्तों के शेयर कर सकते है ताके ECE Kya Hai और ECE Full Form In Hindi के बारे में सबको जानकारी प्राप्त हो सके।

More Full Form In Hindi

Khushi 1
Author Bio

मैं Regular Loot ब्लॉग की संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूँ। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी साझा करती हूँ। ❤️ Contact us via Email - ainain6971@gmail.com