MIS क्या होता है? MIS का फुल फॉर्म क्या होता है? MIS Full Form In Hindi

आज हम जानेंगे MIS का फुल फॉर्म क्या होता है? (MIS Full Form In Hindi) के बारे में क्यों की किसी भी कंपनी और ऑर्गनाइजेशन के लिए उनके ग्राहक सबसे महत्वपूर्ण होते है। कंपनी की growth भी उनके ग्राहक पर आधारित होता है, इसके अलावा आगे आनेवाले समय में आपका ग्राहक क्या चाहता है? इसकी जानकारी कंपनी को रखना जरूरी है।

ऐसे में MIS कंपनी के लिए बहुत उपयोगी सॉफ्टवेयर है। आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि MIS क्या होता है, MIS Ka Full Form Kya Hota Hai, MIS Meaning In Hindi, What Is MIS Full Form In Hindi की जानकारियां तो, आइए जानते है।

MIS का फुल फॉर्म क्या होता है? – What Is MIS Full Form In Hindi?

Mis Full Form in Hindi
Mis Full Form in Hindi

MIS : Management Information System

MIS का Full Form Management Information System होता है। हिंदी में MIS का फुल फॉर्म प्रबंधन सूचना प्रणाली होता है। जिसको कंपनी और ऑर्गनाइजेशन में activities को सपोर्ट करने के लिए computerized information-processing system है। MIS में सभी डाटा को कलेक्ट किया जाता है और उसका analysis करता है।

बड़ी कंपनी में इस सिस्टम में आप ग्राहकों के database तैयार करने लेकर उनसे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। MSI प्रोफेशनल और तकनीकी रूप से कुशल होते है और business process & information technology पर focus रखते है। इससे उनका कोशिश रहता है कि जो investment किया है उससे ज्यादा फायदे मिले।

एमआईएस को तीन भागों में बांटा गया है – MIS is Divided into three Parts.

  1. Management
  2. Information
  3. System

एमआईएस का उपयोग करने का उद्देश्य – Purpose of Using MIS?

MIS का उपयोग करने के पीछे का सबसे बड़ा उदेश्य एक ही है अपने ऑर्गनाइजेशन और कंपनी के लिए up-to-date, accurate data एकत्रित करना और आगे कंपनी के लिए सही निर्णय लेना, इसके अलावा और भी ऐसे काम है जिसके लिए आपको MIS का उपयोग करना चाहिए जैसे…

  • फाइनेंशियल
  • Inventory
  • प्रोजेक्ट के लिए समय सीमा
  • मैन्युफैक्चरिंग
  • मार्केटिंग
  • Real Estate
  • Raw Materials
  • R&D

MIS के फायदे – Advantages of MIS

  • कंपनी की strengths और weaknesses को identify कर सकते है।
  • कंपनी के लिए प्लानिंग टूल के जैसा काम कर सकते है।
  • कंपनी से सभी एरिया कि जानकारी देता है।
  • कंपनी अपने भविष्य के को लिए अपने customer से जुड़ी जानकारी को Collect करके analyze कर सकते है।

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है की आपको MIS क्या होता है? और MIS Full Form In Hindi की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर अभी भी आपके मन में What Is MIS Full Form In Hindi, MIS Kya Hai और Full Form Of MIS In Hindi को लेकर कोई सवाल हो तो, आप बेझिझक Comment Box में Comment कर पूछ सकते हैं।

अगर आपको MIS (Management Information System) की जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने परिवार और दोस्तों के शेयर कर सकते है ताके MIS Kya Hai और MIS Full Form In Hindi के बारे में सबको जानकारी प्राप्त हो सके।

More Full Form In Hindi

Khushi 1
Author Bio

मैं Regular Loot ब्लॉग की संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूँ। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी साझा करती हूँ। ❤️ Contact us via Email - ainain6971@gmail.com