UPSC क्या होता है? UPSC का फुल फॉर्म क्या होता है? UPSC Full Form In Hindi

आज हम जानेंगे UPSC का फुल फॉर्म क्या होता है? (UPSC Full Form In Hindi) के बारे में क्यों की सभी IAS Officer के बारे में जानते ही होंगे। IAS Officer बनने के लिए Candidate को पहले UPSC का exam ही clear करना होता है। UPSC का exam हर साल होता है। इसे clear करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती हैं। ज्यादातर Candidate इस परीक्षा को पहली बार में नहीं कर पाते है।

यह परीक्षा ज्यादातर 3-4 attempt के बाद ही clear हो पाता है। आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि UPSC क्या होता है, UPSC Ka Full Form Kya Hota Hai, UPSC Meaning In Hindi, What Is UPSC Full Form In Hindi की जानकारियां तो, आइए जानते है।

UPSC का फुल फॉर्म क्या होता है? – What Is UPSC Full Form In Hindi?

Upsc Full Form in Hindi
Upsc Full Form in Hindi

UPSC : Union Public Service Commission

UPSC का Full Form Union Public Service Commission होता है। हिंदी में UPSC का फुल फॉर्म संघ लोक सेवा आयोग होता है। यह Government of India की Recruitment Agency है जो Group A और Group B Post की नौकरियां provide कराती हैं। Candidate को All India Service, Central Services और Armed Forces के Group A और Group B के post को पाने के लिए इस exam का clear करना अनिवार्य है।

UPSC का exam कई सारे Government Post को पाने के लिए होता है। जैसे – Indian Police Service, Indian Foreign Service, Indian Defence Accounts Service, Indian Postal Service, etc. UPSC का Headquarter New Delhi में है।

यूपीएससी परीक्षा के चरण – UPSC exam Stages

UPSC exam कुल 3 चरणों में होते हैं। सबसे पहले Pre Exam यानी Preliminary Examination होता है। इस exam में जो Candidate Qualify कर जाते वह UPSC exam के दूसरे चरण में पहुंच जाते है। इस चरण को Main Examination कहा जाता है। Main Examination clear करने के बाद आखिर में UPSC exam में Personality Test होता है जिसे सरल भाषा में Interview भी कहा जाता है।

यूपीएससी परीक्षा के लिए पात्रता – Eligibility for UPSC Exam

इस exam को देने के लिए Candidate को किसी भी stream में  Graduate होना चाहिए। Candidate की age 21-32 वर्ष तक होनी चाहिए। 

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है की आपको UPSC क्या होता है? और UPSC Full Form In Hindi की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर अभी भी आपके मन में What Is UPSC Full Form In Hindi, UPSC Kya Hai और Full Form Of UPSC In Hindi को लेकर कोई सवाल हो तो, आप बेझिझक Comment Box में Comment कर पूछ सकते हैं।

अगर आपको UPSC (Union Public Service Commission) की जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने परिवार और दोस्तों के शेयर कर सकते है ताके UPSC Kya Hai और UPSC Full Form In Hindi के बारे में सबको जानकारी प्राप्त हो सके।

More Full Form In Hindi

Khushi 1
Author Bio

मैं Regular Loot ब्लॉग की संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूँ। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी साझा करती हूँ। ❤️ Contact us via Email - ainain6971@gmail.com