Virus क्या होता है? Virus का फुल फॉर्म क्या होता है? Virus Full Form In Hindi

आज हम जानेंगे Virus का फुल फॉर्म क्या होता है? (Virus Full Form In Hindi) के बारे में क्योंकि हम में से अधिकतर लोग स्मार्टफोन,लैपटॉप या फिर कंप्यूटर का इस्तेमाल करते ही हैं। ऐसे में कभी-कभी होता यह है कि, जब हम नया स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप लेते हैं,तो वह काफी अच्छे से चलता है, परंतु जैसे ही कुछ महीने बीत जाते हैं, वैसे ही हमारा लैपटॉप, कंप्यूटर या फिर स्मार्ट फोन धीमे चलने लगता है, साथ ही उसमें अनेक प्रकार की खराबी भी आने लगती है।

ऐसे में हम यह सोचते हैं कि, आखिर हमारे लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में क्या हो गया है? जिसके कारण वह ऐसा चल रहा है, तो हम आपको बता दें कि, इसके पीछे जो सबसे मुख्य वजह होती है वह है वायरस। जब हमारे स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप में वायरस आ जाता है, तो हमें अपने स्मार्टफोन अथवा डेस्कटॉप को ऑपरेट करने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि Virus का मतलब क्या होता है, Virus Ka Full Form Kya Hota Hai, Virus Meaning In Hindi, What Is Virus Full Form In Hindi की जानकारियां तो, आइए जानते है।

Virus का फुल फॉर्म क्या होता है? – What Is Virus Full Form In Hindi?

Virus Full Form
Virus Full Form

Virus : Vital Information Resources Under Seize

Virus का Full Form “Vital Information Resources Under Seize” होता है हिंदी में Virus का फुल फॉर्म “वाइटल इनफार्मेशन रिसोर्सेज अंडर सीज” होता है। वायरस एक ऐसा खतरनाक सॉफ्टवेयर या फाइल होती है, जो बिना आपकी परमिशन के आपके लैपटॉप, आपके कंप्यूटर या फिर स्मार्टफोन में प्रवेश कर जाती है और फिर यह आपके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को नुकसान पहुंचाने का काम करती है। वायरस अपने आप ही बढ़ते चला जाता है और धीरे-धीरे यह आपके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लेता है।

वायरस के सम्पर्क में आने से आपका डिवाइस हैंग करने लगता है, साथ ही उसके सॉफ्टवेयर सिस्टम, हार्ड ड्राइव, आवश्यक फाइल, ऑपरेटिंग सिस्टम को भी नुकसान पहुंचता है। कुछ वायरस ऐसे होते हैं जो बिना कुछ किए ही आपके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में आ जाते हैं, वहीं कुछ वायरस जानबूझकर आपके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर Hacker के द्वारा भेजे जाते हैं, ताकि वह आपका पर्सनल डाटा चोरी कर सकें।

कंप्यूटर वायरस के प्रकार

कंप्यूटर वायरस के प्रकार निम्नानुसार हैं,

  • Boot sector viruses
  • Program viruses
  • Resident viruses
  • Multipartite viruses
  • Stealth viruses
  • File infector viruses
  • Macro viruses
  • Polymorphic viruses
  • Active X viruses
  • Browser hijacker
  • Computer Worms
  • Trojan horse
  • Spam virus
  • Spyware
  • Zombies

वायरस से बचने के लिए क्या करें?

अगर आप वायरस से बचना चाहते हैं, तो आपको कभी भी मॉडेड सॉफ्टवेयर या फिर Crack सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। आपको हमेशा सॉफ्टवेयर उसकी ऑफिशियल वेबसाइट से ही अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में इंस्टॉल करना चाहिए।

  • वायरस से बचने के लिए आपको हमेशा अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को और अपने कंप्यूटर सॉफ्टवेयर को अपडेट करके रखना चाहिए।
  • ऐसे किसी भी ईमेल की तरफ आपको ध्यान नहीं देना चाहिए, जिसके बारे में आप ना जानते हो ना ही आपको उस ईमेल के अटैचमेंट पर क्लिक करना चाहिए, क्योंकि अक्सर हैकर ईमेल के द्वारा हैकिंग करने का प्रयास करते हैं।
  • आपको ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए, जो आपको किसी पोर्न या फिर जुए से संबंधित वेबसाइट पर पहुंचा दें। अगर आपने गलती से ऐसा कर दिया है तो आपको तुरंत उसे बंद कर देना चाहिए।
  • आपको हमेशा अपने ब्राउज़र में पॉपअप चालू करके रखना चाहिए।
  • आपको हमेशा अपने आवश्यक डाटा का बैकअप लेकर रखना चाहिए।
  • आपको अपने सभी प्रकार के अकाउंट का पासवर्ड एकदम मजबूत और स्ट्रांग रखना चाहिए।
  • कंप्यूटर या लैपटॉप अथवा स्मार्टफोन को वायरस से बचाने के लिए आपको एक बढ़िया और अच्छी कंपनी का एंटीवायरस इस्तेमाल करना चाहिए।

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है की आपको Virus क्या होता है? और Virus Full Form In Hindi की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर अभी भी आपके मन में What Is Virus Full Form In Hindi, Virus Kya Hai और Full Form Of Virus In Hindi को लेकर कोई सवाल हो तो, आप बेझिझक Comment Box में Comment कर पूछ सकते हैं।

अगर आपको Virus (Vital Information Resources Under Seize) की जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने परिवार और दोस्तों के शेयर कर सकते है ताके Virus Kya Hai और Virus Full Form In Hindi के बारे में सबको जानकारी प्राप्त हो सके।

More Full Form In Hindi

Khushi 1
Author Bio

मैं Regular Loot ब्लॉग की संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूँ। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी साझा करती हूँ। ❤️ Contact us via Email - ainain6971@gmail.com