SSLC क्या होता है? SSLC का फुल फॉर्म क्या होता है? SSLC Full Form In Hindi

आज हम जानेंगे SSLC का फुल फॉर्म क्या होता है? (SSLC Full Form In Hindi) के बारे में क्यों की यदि आपको SSLC के सर्टिफिकेट के बारे में जानकारी नहीं है तो आज कि इस पोस्ट में SSLC सर्टिफिकेट के बारे में जानेंगे।

आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि SSLC क्या होता है, SSLC Ka Full Form Kya Hota Hai, SSLC Meaning In Hindi, What Is SSLC Full Form In Hindi की जानकारियां तो, आइए जानते है।

SSLC का फुल फॉर्म क्या होता है? – What Is SSLC Full Form In Hindi?

Sslc Full Form in Hindi
Sslc Full Form in Hindi

SSLC : Secondary School Leaving Certificate

SSLC का Full Form Secondary School Leaving Certificate होता है। हिंदी में SSLC का फुल फॉर्म माध्यमिक विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र होता है। जब कोई स्टूडेंट secondary school level को पूरा कर लेता है तब उनको यह SSLC सर्टिफिकेट दिया जाता है। higher secondary school में जाने से पहले यह एक exam है जो की एक qualification exam के तौर पर माना जाता है।

जैसा कि आप जानते है कि भारत में स्कूल को मुख्यतवे तीन हिस्सों में बांट दिया है।

Primary Schooling : स्कूल की शुरुआत कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक जो पढ़ाई है उसको primary schooling के नाम से जाना जाता है।

Secondary Schooling : स्कूल के कक्षा के 6 से लेकर कक्षा 10वी तक की पढ़ाई को secondary schooling के नाम से जाना जाता है।

Higher Secondary Schooling : 10वी के बाद जो 11वी और 12वी कक्षा कि पढ़ाई को Higher Secondary Schooling के नाम से जाना जाता है।

इन सबके अलावा भारत में जब जन्म और मृत्यु का रजिस्ट्रेशन नहीं होता था तब उसके बदले में SSLC प्रमाणपत्र का उपयोग जन्म के प्रमाणपत्र के लिए किया जाता है।

एसएसएलसी प्रमाणपत्र महत्व – SSLC Certificate Importance

जब आप 10वी कक्षा पास कर लेते है तब आपको यह SSLC Certificate दिया जाता है। इसके बाद आप 11वी और 12वी के लिए किसी भी कॉलेज में एडमिशन के लिए जायेगे तो आपसे यह SSLC Certificate मागा जाएगा। ऐसे में यह आगे कि Higher Secondary School की पढ़ाई के लिए यह SSLC Certificate बहुत इंपॉर्टेंट है।

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है कि आपको SSLC Full Form In Hindi की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में (What Is SSLC Full Form In Hindi) और Full Form Of SSLC In Hindi, SSLC Kya Hai को लेकर कोई सवाल हो तो, आप बेझिझक Comment Section में Comment कर पूछ सकते हैं।

अगर आपको SSLC (Secondary School Leaving Certificate) कीजानकारी पसंद आया हो तो, जरूर इसे Share कर दीजिए ताकि SSLC Full Form In Hindi बारे में सबको जानकारी प्राप्त हो।

More Full Form In Hindi

Khushi 1
Author Bio

मैं Regular Loot ब्लॉग की संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूँ। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी साझा करती हूँ। ❤️ Contact us via Email - ainain6971@gmail.com