आज हम जानेंगे PSU का फुल फॉर्म क्या होता है? (PSU Full Form In Hindi) के बारे में क्योंकि हम अपनी दैनिक जिंदगी में कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, जिनका इस्तेमाल करना हमें जरूरी होता है, परंतु हमें शायद ही उसका पूरा मतलब या फिर अर्थ पता होता है। ऐसा ही एक शब्द पीएसयू है।
आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि PSU का मतलब क्या होता है, PSU Ka Full Form Kya Hota Hai, PSU Meaning In Hindi, What Is PSU Full Form In Hindi की जानकारियां तो, आइए जानते है।
PSU का फुल फॉर्म क्या होता है? – What Is PSU Full Form In Hindi?

PSU : Public Sector Undertaking
PSU का Full Form “Public Sector Undertaking” होता है। हिंदी में PSU का फुल फॉर्म “सार्वजनिक क्षेत्रक उपक्रम” होता है। जिस कंपनी या फिर फार्म का आधे से ज्यादा हिस्सा सेंट्रल गवर्नमेंट के पास होता है या फिर स्टेट गवर्नमेंट के पास होता है, उसे ही पीएसयू यानी कि पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग कहा जाता है। आपके मन में भी अगर यह सवाल आ रहा है कि अगर किसी कंपनी का शेयर 50% से कम सेंट्रल गवर्नमेंट या फिर स्टेट गवर्नमेंट के पास हो तो उसे क्या कहेंगे, तो हम आपको बता दें कि उसे हम प्राइवेट सेक्टर यूनिट कहेंगे।
उदाहरण के स्वरूप आपने ONGC कंपनी का नाम सुना ही होगा, जिसे ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन कहा जाता है। इस कंपनी का 69% इक्विटी शेयर सेंट्रल गवर्नमेंट के पास है। इस प्रकार यह पब्लिक सेक्टर यूनिट्स है,क्योंकि इसके आधे से ज्यादा शेयर सरकार के पास हैं।
PSU का इतिहास क्या है?
हमारे देश में साल 1951 में टोटल 5 पब्लिक फील्ड के उपक्रम थे, जिनकी संख्या साल 2019 आते-आते 348 हो गई। इंडिया में Public Sector Undertaking के जनक के तौर पर डॉ वी कृष्णमूर्ति को जाना जाता है।पब्लिक सेक्टर के उपक्रम हेवी इंडस्ट्री और पब्लिक उधम डिपार्टमेंट के अधीन होते हैं।
PSU के कितने प्रकार हैं ?
पब्लिक सेक्टर से होने वाले फायदे और उनकी सालाना नेटवर्थ के आधार पर उन्हें तीन प्रकार से बांटा गया है, जो निम्नानुसार है।
- महारत्न
- नौ-रत्न
- मिनी रत्न
पीएसयू के अंतर्गत टॉप 10 सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली कंपनियों के नाम
- इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड
- ओएनजीसी लिमिटेड
- एनटीपीसी लिमिटेड
- कोल इंडिया लिमिटेड
- पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
- भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड
- पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड
- भारत संचार निगम लिमिटेड
- हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड
- गेल इंडिया लिमिटेड
पीएसयू के अंतर्गत टॉप 10 सबसे ज्यादा नुकसान देने वाली कंपनियों के नाम
- एयर इंडिया लिमिटेड
- इंडिया पोस्ट
- महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड
- स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड – पीईसी लिमिटेड
- ओरिसा मिनरल डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड
- एमएसटीसी लिमिटेड
- नेशनल टैक्सटाइल कॉरपोरेशन लिमिटेड -एयरलाइन एलाइड सर्विस लिमिटेड
- चेन्नई पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड
PSU के लिए उम्र सीमा क्या है?
जो भी अभ्यर्थी पीएसयू में जॉब करना चाहते हैं,उनके लिए एक उम्र सीमा निर्धारित की गई है। पीएसयू के किसी भी संगठन में नौकरी करने के लिए आवेदन करने के लिए व्यक्ति की उम्र कम से कम 22 साल और अधिक से अधिक 44 साल के आसपास होनी चाहिए।
PSU के लिए योग्यता क्या है?
कुछ कंपनियां पीएसयू की ऐसी है, जो गवर्नमेंट के अधीन होती है। इसीलिए उन कंपनियों में भर्ती होने के लिए कुछ योग्यता मांगी जाती है। अगर आप भी गवर्नमेंट के अधीन आने वाली किसी भी पीएसयू कंपनी में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको ग्रैजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) की डिग्री पूरी करनी होगी।
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है की आपको PSU क्या होता है? और PSU Full Form In Hindi की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर अभी भी आपके मन में What Is PSU Full Form In Hindi, PSU Kya Hai और Full Form Of PSU In Hindi को लेकर कोई सवाल हो तो, आप बेझिझक Comment Box में Comment कर पूछ सकते हैं।
अगर आपको PSU (Public Sector Undertaking) की जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने परिवार और दोस्तों के शेयर कर सकते है ताके PSU Kya Hai और PSU Full Form In Hindi के बारे में सबको जानकारी प्राप्त हो सके।
More Full Form In Hindi
- LMAO क्या होता है? LMAO का फुल फॉर्म क्या होता है? LMAO Full Form In Hindi
- NSDL क्या होता है? NSDL का फुल फॉर्म क्या होता है? NSDL Full Form In Hindi
- IMF क्या होता है? IMF का फुल फॉर्म क्या होता है? IMF Full Form In Hindi
- ECS क्या होता है? ECS का फुल फॉर्म क्या होता है? ECS Full Form In Hindi
- CFO क्या होता है? CFO का फुल फॉर्म क्या होता है? CFO Full Form In Hindi