PCS क्या होता है? PCS का फुल फॉर्म क्या होता है? PCS Full Form In Hindi

आज हम जानेंगे PCS का फुल फॉर्म क्या होता है? (PCS Full Form In Hindi) के बारे में क्यों की यदि आप सिविल परीक्षा की तैयारी कर रहे या इस क्षेत्र से संबंध रखते हैं, तो आपने PCS का नाम जरूर सुना होगा। हर एक state में एक सार्वजनिक सेवा आयोग बना होता है जिसका काम उसमें employees recruit करने के लिये एक Exam का आयोजन करता है। जिसे PCS Exams कहते हैं।

उस exam को देकर ही राज्य स्तर की सिविल सर्विस में आप अपनी नौकरी पा सकते हैं। वर्तमान समय में इस परीक्षा के लिये लोगों द्वारा लाखों करोडो़ं आवेदन किये जा रहे हैं। आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि PCS क्या होता है, PCS Ka Full Form Kya Hota Hai, PCS Meaning In Hindi, What Is PCS Full Form In Hindi की जानकारियां तो, आइए जानते है।

PCS का फुल फॉर्म क्या होता है? – What Is PCS Full Form In Hindi?

PCS Full Form In Hindi
PCS Full Form In Hindi

PCS : Provincial civil service

PCS का Full Form Provincial civil service होता है। हिंदी में PCS का फुल फॉर्म प्रांतीय सिविल सेवा होता है। PCS राज्य स्तर की सर्विस होती है, जिसके कर्मचारियों को राज्य सरकार के अधीन ही काम कराया जाता है। PCS परीक्षा का आयोजन के वल राज्य सेवा आयोग द्वारा ही कराया जाता है । PCS की इस परीक्षा में सफल होने के बाद  वह व्यक्ति civil service में अलग अलग पदों के लिये नियचक्ति पा सकता है जैसे: DSO, SDM, BDO, RTO , District Minority Officer आदि…

पीसीएस परीक्षा के लिए पात्रता – Eligibility for PCS Exam

PCS की परीक्षा कोई सामान्य परीक्षा नहीं होती, बल्कि इसे शारीरिक से लेकर शैक्षिक सभी योग्यतायें होना जरूरी है;

  • Student की उम्र कम से कम 21 साल हों।
  • Applicant की राष्ट्रीयता भारतीय हो।
  • Graduation पास होना जरूरी है।
  • पुरूष का कद 5’7″ और महिला का कद 5’3″ होना चाहिये।
  • Reservation वाले Students को नियमानुसार छूट मिल जायेगी।

पीसीएस परीक्षा का पैटर्न क्या होता है? – What is the Pattern of PCS Exam?

Applicants की अधिक संख्या होने के कारण यह एग्जाम हर साल आयोजित किया जाता है। जिसमें 2 पेपर लगते हैं, ये जग्जाम 200 नंबर का होता है, जिसे करने के लिये स्टूडेंट को 2 घंटे की समयावधि मिलती है। जिसमें निम्न विषय आते हैं:

  • हिंदी
  • अंग्रेजी
  • इतिहास
  • सामान्य विज्ञान
  • राजनैतिक विज्ञान
  • अर्थशास्त्र और सामाजिक विकास
  • भगोल
  • वर्तमान घटनाएं

पीसीएस अधिकारियों के कर्तव्य क्या हैं? – What are the duties of PCS Officers?

PCS officer की सबसे बडीँ विशेषता यह है कि एक राज्य के PCS Officer का दूसरे राज्य में transfer नहीं किया जा सकता है ।

  • PCS chair
  • Vice chair
  • publicity committee
  • Steering committees duty
  • treasures/members
  • nominating committee

पीसीएस के लिए यूपीपीएससी परीक्षा का पाठ्यक्रम – UPPSC Exam Syllabus for PCS

उत्तर प्रदेश लोक सेव आयोग (UPPSC) राज्य सरकार की प्रशासनिक सेवाओं में Group A और Group B अधिकारियों की भर्ती के लिये PCS Exam आयोजित कराता है ।

Pre और mains के लिये UPPSC Exam syllabus निम्न प्रकार है;

  • Prelims exams में 0.33%  negative marking होती है।
  • interview 100 marks का होता है।
  • exam में 4 general science paper और केवल एक optional subject (2 paper) कज साथ essay और general Hindi के पेपर होंगे ( updated syllabus)

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है की आपको PCS क्या होता है? और PCS Full Form In Hindi की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर अभी भी आपके मन में What Is PCS Full Form In Hindi, PCS Kya Hai और Full Form Of PCS In Hindi को लेकर कोई सवाल हो तो, आप बेझिझक Comment Box में Comment कर पूछ सकते हैं।

अगर आपको PCS (Provincial civil service) की जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने परिवार और दोस्तों के शेयर कर सकते है ताके PCS Kya Hai और PCS Full Form In Hindi के बारे में सबको जानकारी प्राप्त हो सके।

More Full Form In Hindi

Khushi 1
Author Bio

मैं Regular Loot ब्लॉग की संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूँ। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी साझा करती हूँ। ❤️ Contact us via Email - ainain6971@gmail.com