MD क्या होता है? MD का फुल फॉर्म क्या होता है? MD Full Form In Hindi

आज हम जानेंगे MD का फुल फॉर्म क्या होता है? (MD Full Form In Hindi) के बारे में क्योंकि अक्सर हमारे इंडिया में होने वाली टॉप लेवल की एग्जाम में कुछ शब्दों के फुल फॉर्म के बारे में भी सवाल आते हैं। वर्तमान के समय में आपने देखा होगा कि कई जगह पर एमडी लिखा होता है, परंतु आपको उसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है।

अगर आपको एमडी के बारे में नहीं पता है, तो आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि MD का मतलब क्या होता है, MD Ka Full Form Kya Hota Hai, MD Meaning In Hindi, What Is MD Full Form In Hindi की जानकारियां तो, आइए जानते है।

MD का फुल फॉर्म क्या होता है? – What Is MD Full Form In Hindi?

Md Full Form
Md Full Form

MD : Doctor of Medicine

MD का Full Form “Doctor of Medicine” होता है। हिंदी में MD का फुल फॉर्म “डॉक्टर ऑफ मेडिसिन” होता है। यह एक प्रकार की डिग्री होती है। इंडिया में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा मेडिकल कॉलेज को मान्यता दी जाती है और मेडिकल कॉलेज डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन की डिग्री को विद्यार्थियों को देते हैं।

डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन के कोर्स में इससे संबंधित सब्जेक्ट का काफी गहराई से अध्ययन करवाया जाता है। जब अभ्यर्थी इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं,तो उन्हें कहीं पर भी नौकरी प्राप्त होने के बाद महीने में अच्छी खासी तनख्वाह मिलती है।इसीलिए ग्रेजुएशन कर चुके छात्रों के बीच यह कोर्स बहुत ही लोकप्रिय है।

MD क्या होता है?

आपको बता दें कि एमडी वर्ड को मूल रूप से लैटिन भाषा से लिया गया है। लैटिन में एमडी को “Medicinae Doctor” कहा जाता है। यह मेडिकल की फील्ड में बहुत ही ऊंचा पद माना जाता है। इस डिग्री को मेडिकल की फील्ड में एक ऊंची डिग्री मानी जाती है। कोई भी अभ्यर्थी एमबीबीएस डिग्री धारक दवा और सर्जरी की फील्ड में एक्सपीरियंस पाने के लिए इस डिग्री को ले सकता है।

MD Course कितने साल का होता है?

डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन का कोर्स टोटल 3 साल का होता है और इन 3 सालों में विद्यार्थियों को सैद्धांतिक और व्यवहारिक दोनों के बारे में पढ़ाया तथा सिखाया जाता है। डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन की एग्जाम साल के आखिरी में होती है। इस डिग्री को दुनिया के कई देशों के द्वारा दिया जाता है, जिसमें मुख्य तौर पर कनाडा और अमेरिका देश शामिल है।इंडिया में भी अधिकतर मेडिकल कॉलेज के द्वारा इस डिग्री के लिए हर साल एडमिशन लिया जाता है।

एमडी कोर्स करने के लिए जरूरी योग्यता

डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन का कोर्स करने के लिए विद्यार्थी के पास एमबीबीएस के कोर्स की डिग्री होनी जरूरी है अथवा उसके पास प्रोविजनल एमबीबीएस पास आउट सर्टिफिकेट या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया स्टेट मेडिकल काउंसिल द्वारा जारी सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।

एमडी कोर्स के सब्जेक्ट क्या है?

इस कोर्स में कई सब्जेक्ट होते हैं, जिनमें विद्यार्थी अपने इंटरेस्ट के हिसाब से एडमिशन ले सकते हैं। इस कोर्स के मुख्य के सब्जेक्ट इस प्रकार है।

  • MD – Medical Gastroenterology
  • MD – Pulmonary Medicine
  • MD – Rheumatology
  • MD – Clinical Pharmacology
  • MD – Endocrinology
  • MD – Gastroenterology
  • MD – Medical Oncology
  • MD – Neonatology
  • MD – Nephrology
  • MD – Cardiology
  • MD – Clinical Haematology
  • MD – Neurology
  • MD – Neuro-Radiology

एमडी कोर्स करने के बाद कैरियर

जो अभ्यर्थी सफलतापूर्वक एमबीबीएस और एमडी का कोर्स कर लेता है,उसका सिलेक्शन आसानी से प्राइवेट या फिर सरकारी अस्पताल,पब्लिक हेल्थ इंस्टीट्यूट, आर्मी में हो जाता है, जिसके परिणाम स्वरूप उसे अच्छी खासी सैलरी प्राप्त होती है, साथ ही समाज में उसे काफी मान सम्मान भी प्राप्त होता है,क्योंकि हमारे देश में यह पद काफी ऊंचा पद माना जाता है।

एमडी का कोर्स करने के बाद जॉब प्रोफाइल

एमडी का कोर्स करने के बाद आप निम्न पदों पर नौकरी कर सकते हैं।

  • Dermatologist
  • Enterologist
  • Pathologist
  • Physiologist
  • Psychiatrist
  • Gynaecologist
  • Neurologist
  • Nutritionist
  • Obstetrician
  • Orthopaedist
  • Radiologist
  • Clinical Laboratory Scientist
  • Anaesthetist or Anaesthesiologist
  • Physician
  • Bacteriologist
  • Cardiologist
  • Chiropodist
  • Gastroenterologist
  • General Practitioner
  • Hospital Administrator
  • Resident Medical Officer
  • General Surgeon
  • N.T. Specialist
  • Chief Medical Officer (CMO)
  • Medical Admitting Officer
  • Paediatrician

एमडी की मुख्य शाखाएं कौन सी है

डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन की मुख्य शाखाएं निम्नानुसार है।

  • एमडी-पीडियाट्रिक्स
  • एमडी-स्वास्थ्य प्रशासन
  • एमडी-शारीरिक चिकित्सा और पुनर्वास
  • एमडी-पैथोलॉजी
  • एमडी-फार्माकोलॉजी
  • एमडी-फिजियोलॉजी
  • एमडी-मनोचिकित्सा
  • एमडी-अस्पताल प्रशासन
  • एमडी-प्रसूति एवं स्त्री रोग
  • एमडी-डर्मेटोलॉजी एंड वेनेरोलोजी
  • एमडी-सामाजिक और निवारक चिकित्सा
  • एमडी-तपेदिक और श्वसन रोग
  • एमडी-डर्मेटोलॉजी, वेनेरोलॉजी एंड लेप्रोसी
  • एमडी-रेडियोलॉजी
  • एमडी-रेडियोथेरेपी
  • एमडी-एनेस्थिसियोलॉजी
  • एमडी-बायो-केमिस्ट्री
  • एमडी-विमानन चिकित्सा
  • एमडी-न्यूक्लियर मेडिसिन
  • एमडी-सामुदायिक चिकित्सा
  • एमडी-फोरेंसिक मेडिसिन
  • एमडी-रेडियो डायग्नोसिस
  • एमडी-जैव-भौतिकी
  • एमडी-डर्मेटोलॉजी
  • एमडी- जराचिकित्सा
  • एमडी-लैब मेडिसिन
  • एमडी-माइक्रोबायोलॉजी
  • एमडी-ऑप्थाल्मोलॉजीएमडी-सामान्य चिकित्सा

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है की आपको MD क्या होता है? और MD Full Form In Hindi की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर अभी भी आपके मन में What Is MD Full Form In Hindi, MD Kya Hai और Full Form Of MD In Hindi को लेकर कोई सवाल हो तो, आप बेझिझक Comment Box में Comment कर पूछ सकते हैं।

अगर आपको MD (Doctor of Medicine) की जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने परिवार और दोस्तों के शेयर कर सकते है ताके MD Kya Hai और MD Full Form In Hindi के बारे में सबको जानकारी प्राप्त हो सके।

More Full Form In Hindi

Khushi 1
Author Bio

मैं Regular Loot ब्लॉग की संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूँ। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी साझा करती हूँ। ❤️ Contact us via Email - ainain6971@gmail.com