MCA का फुल फॉर्म क्या होता है? MCA Full Form In Hindi

आज हम जानेंगे MCA का फुल फॉर्म क्या होता है? (MCA Full Form In Hindi) के बारे में आज प्रतिस्पर्धा के दौर हर किसी को अच्छी नौकरी की तलाश रहती ही है, और उसके लिये आपका qualification भी काफी strong होना जरूरी है। MCA Course इस चीज के लिये बहुत फायदेमंद कोर्स होता है। MCA में Computer application में master किया जात है।

IT & MNC companies में सैलेरी के अच्छे पैकेज मिलने की भी संभावना होती है किंतु उसमें अच्छे पद के लिये आपके पास computer specialty अर्थात् masters degree होना जरूरी है। आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि MCA Ka Full Form Kya Hota Hai?,MCA Meaning In Hindi, What Is MCA Full Form In Hindi की जानकारियां तो, आइए जानते है।

MCA का फुल फॉर्म क्या होता है? – What Is MCA Full Form In Hindi?

MCA Full Form
MCA Full Form

MCA : Master of Computer Application

MCA का Full Form Master of Computer Application होता है। हिंदी में MCA का फुल फॉर्म कंप्यूटर अनुप्रयोगों में मास्टर होता है। जो आप ग्रेजुऐशन के बाद कर सकते है। MCA एक तरह की post graduation की डिग्री होती है।

यदि आपने BCA किया हुआ है तो उसके बाद MCA कोर्स को करने में केवल दो साल का समय लगता है किंतु अन्य किसी डिर्गी के बाद MCA course में 3 साल लगते हैं, जिसमें कुल छः सैमेस्टर होते हैं।

एमसीए करने के लिये योग्यता – Qualification for MCA

  • MCA करने के लित्रे आपके पास विशेष graduation  qualification का होना जरूरी है।
  • यदि आपने BCA किया है तो आप आसानी से MCA कर सकते हैं।
  • मगर यदि आपके पास दूसरी कोई स्नात्तक की डिग्री है जिसमें BA और Bsc होने पर भी आप MCA के लिये अप्लाई कर सकते हैं।
  • MCA के लिये graduation कम से कम 50% मार्क्स से उत्तीर्ण होंवे।

एमसीए कोर्स में प्रवेश कैसे लें? – How to take admission in MCA Course?

MCA Course के लिये सभी अच्छे कॉलेजेस और यूनिव्रसिटीज अपने Entrance exams conduct कराते हैं, जिन्हें पास कर आप एडमिशन ले सकते हैं।

एमसीए कोर्स के क्या लाभ हैं? – What are the benefits of MCA course?

MCA मास्टर डिग्री होने की वजह से आपके पास अच्छी जोब के विकल्प मिल सकते हैं

MCA करने के बाद आप विदेश की IT company में भी apply कर सकते हैं।

MCA करने के बाद आप स्वयं अपना IT Startup खोल कर सकते हैं।

comouter की अच्छी knowledge होने की वजह से आप किसी अच्छी जगह teacher के लिये भी अप्लाई कर सकते हैं।

MCA कोर्स के बाद नौकरियां – Jobs after MCA Course

  • IT company  में Software Developer
  • Software Publisher
  • Computer Scientist
  • Project leader
  • junior programmer
  • System Administrator
  • Database Administrator
  • IT Company में Software Engineer

एमसीए कोर्स के विशेष विषय – Special Subjects of MCA Course

  • Application Software
  • Hardware Technology
  • Software Development
  • Trouble Shooting

एमसीए कोर्स परीक्षा पाठ्यक्रम – MCA Course Exam Syllabus

  • Abstract reasoning
  • Basic computer concepts
  • General English (Comprehension & verbal ability)
  • Maths & Statistics.

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है कि आपको MCA Full Form In Hindi की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में (What Is MCA Full Form In Hindi) और Full Form Of MCA In Hindi को लेकर कोई सवाल हो तो, आप बेझिझक Comment Section में Comment कर पूछ सकते हैं।

अगर यह जानकारी पसंद आया हो तो, जरूर इसे Share कर दीजिए ताकि MCA Full Form In Hindi बारे में सबको जानकारी प्राप्त हो।

More Full Form In Hindi

Khushi 1
Author Bio

मैं Regular Loot ब्लॉग की संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूँ। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी साझा करती हूँ। ❤️ Contact us via Email - ainain6971@gmail.com