ICICI क्या होता है? ICICI का फुल फॉर्म क्या होता है? ICICI Full Form In Hindi

आज हम जानेंगे ICICI का फुल फॉर्म क्या होता है? (ICICI Full Form In Hindi) के बारे में क्यों की ICICI शब्द सुनते ही आपके दिमाग में क्या आता है? खाता, लेन-देन पूंजी जमा करना आदि, यही सब दिमाग में सबसे पहले आते हैं। क्योंकि ICICI एक बैंक का नाम है जो पैसों के लेन-देन का कार्य करता है।

यह एक private bank है जिसमें ग्राहकों को अपनी सेवाओं के प्रति आकर्षित करने के लिये बेहतर से बेहतर स्कीमों को लागू किया जाता है। आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि ICICI क्या होता है, ICICI Ka Full Form Kya Hota Hai, ICICI Meaning In Hindi, What Is ICICI Full Form In Hindi की जानकारियां तो, आइए जानते है।

ICICI का फुल फॉर्म क्या होता है? – What Is ICICI Full Form In Hindi?

ICICI Full Form in hindi
ICICI Full Form in hindi

NCERT : Industrial Credit And Investment Corporation Of India

ICICI का Full Form Industrial Credit And Investment Corporation Of India होता है। हिंदी में ICICI का फुल फॉर्म भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम होता है। ICICI bank की स्थापना 5 जनवरी 1994 में हुयी थी। ICICI Bank भारत की प्रमुख Banking and Financing service में गिनी जाती है। आपको बता दें कि ICICI Bank आर्थिक रूप से भारत में तीसरे नंबर का सबसे बडा़ बैंक माना जाता है। ICICI Bank का headquarter Mumbai में स्थित है, और एक अन्य बढ़ा कार्यालय वडोदरा(गुजरात) में बनाया गया है| ICICI Bank की ब्रांच भारत के अलावा world के 19 और देशों में है। जिसकी लगभग पूरे विश्व में 4800 ब्रांचेज़ है, और भारत में 2883 शाखायें हैं।

आईसीआईसीआई बैंक कौन सी सेवा प्रदान करता है? – Which Service offers ICICI Bank?

ICICI bank द्वारा अकाउंट खोलने, खुदरा बैंकिंग, निवेश बैंकिंग, कॉरपोरेट बैंकिंग, गिरवी ऋण, पूंजी प्रबंधन, credit and debit card, loan servicing  और other Financial services प्रदान करायी जाती है।

आईसीआईसीआई बैंक स्मार्ट वॉलेट क्या है? – What is ICICI Bank Smart Wallet?

ICICI Bank द्वारा अपने ग्राहकों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता हैँ इसके लिये उन्होंने विशेष सुरक्षित प्रबंधन किये है। यदि कोई ग्राहक

अपनी कोई किमती वस्तु, जेवर आदि बैंक में सुरक्षित रखना चाहे तो ग्राहक को उसका विशेष डिजीटल लोकर प्रदान किया जाता है। जिसके अंदर से वो अपनी इच्छा से जब चाहे अपनी वस्तु ले सकता हैं, मगर केवल वह व्यक्ति विशेष ही ।

आईसीआईसीआई बैंक Money2India योजना

ICICI Bank अपने ग्राहकों के लिये हर बार कुछ अच्छी योजनाओं को लेकर आता है। जिसमें से एक Money2India भी है इस सुभिधा से  ग्राहक अपने पैसा विश्व की किसी भी ब्रांच में झट से ट्रांसफर कर सकता है।

ICICI Bank की iMobile SmartKey क्या है?

ICICI Bank द्वारा अधिक से अधिक लोगों को खुद से जोड़ने के लिये इस स्कीम को लागू किया है, जिसका लाभ उठाकर गकराहक बैंक में खाता खुलने के बाद अपने खाते की पूरी जानकारी घर बैठे मोबाइल फोन पर ही प्राप्त कर सकता है, बस उसे बैंक में जाकर अपना फोन नंबर अकाउंट के साथ रजिस्टर कराना होता है। इसके साथ ही बैंक ने मोबाइल नेट बैंकिंग की सुविधा भी चलायी है।

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है की आपको ICICI क्या होता है? और ICICI Full Form In Hindi की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर अभी भी आपके मन में What Is ICICI Full Form In Hindi, ICICI Kya Hai और Full Form Of ICICI In Hindi को लेकर कोई सवाल हो तो, आप बेझिझक Comment Box में Comment कर पूछ सकते हैं।

अगर आपको ICICI (Industrial Credit And Investment Corporation Of India) की जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने परिवार और दोस्तों के शेयर कर सकते है ताके ICICI Kya Hai और ICICI Full Form In Hindi के बारे में सबको जानकारी प्राप्त हो सके।

More Full Form In Hindi

Khushi 1
Author Bio

मैं Regular Loot ब्लॉग की संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूँ। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी साझा करती हूँ। ❤️ Contact us via Email - ainain6971@gmail.com