आज हम जानेंगे IBPS का फुल फॉर्म क्या होता है? (IBPS Full Form In Hindi) के बारे में क्योंकि कई लोगों का सपना बैंक में नौकरी पाने का होता है और इसीलिए वह बैंक में नौकरी पाने के लिए काफी मेहनत करते हैं। जो अभ्यर्थी बैंक में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें आईबीपीएस के बारे में जानकारी रखना आवश्यक है। क्योंकि बैंकिंग की फील्ड में नौकरी पाने के लिए अभ्यर्थियों को बैंकिंग से संबंधित एग्जाम को पास करना होता है।
बैंकिंग से संबंधित एग्जाम का आयोजन IBPS के द्वारा होता है। यह बैंक ज्ज कई महत्वपूर्ण पोस्ट के लिए परीक्षा आयोजित करवाती है। आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि IBPS का मतलब क्या होता है, IBPS Ka Full Form Kya Hota Hai, IBPS Meaning In Hindi, What Is IBPS Full Form In Hindi की जानकारियां तो, आइए जानते है।
IBPS का फुल फॉर्म क्या होता है? – What Is IBPS Full Form In Hindi?
IBPS : Institute Of Banking Personnel Selection
IBPS का Full Form “Institute Of Banking Personnel Selection” होता है। हिंदी में IBPS का फुल फॉर्म “बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान” होता है। आईबीपीएस बैंक में निकलने वाली नौकरियों के लिए परीक्षा का आयोजन करवाने वाली संस्था है। इस संस्था के द्वारा अभ्यर्थी इंडिया की 19 पब्लिक बैंकों में विभिन्न पोस्ट के लिए एप्लीकेशन दे सकता है। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक अपने लिए अलग से एग्जाम का आयोजन करवाती है।
आईबीपीएस में कौन सा बैंक शामिल है?
आईबीपीएस बैंक की लिस्ट में निम्न बैंक शामिल है।
- Canara Bank
- Uco Bank
- United Bank Of India
- Vijay Bank
- Baroda Bank
- Bank Of India
- Andhra Bank
- Allahabad Bank
- Central Bank Of India
- Maharashtra Canara Bank
- Indian Overseas Bank
- Oriental Bank Of Commerce
- Punjab And Sind Bank
- Punjab National Bank
- Syndicate Bank
- Corporation Bank
- Dena Bank
- Indian Bank
- Union Bank Of India
आईबीपीएस किन पदों के लिए परीक्षा आयोजित करता है?
इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन, बैंक से संबंधित लगभग सभी पोस्ट पर अभ्यर्थियों को नियुक्ति देती है। और इसके लिए यह ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन करती है। आईबीपीएस के द्वारा हर साल एग्जाम का आयोजन किया जाता है। आईबीपीएस जिन पोस्ट के लिए परीक्षा का आयोजन करती है, वह पोस्ट निम्नानुसार है।
- क्लर्क पद
- ग्रामीण बैंक ऑफिसर स्केल I
- पीओ पद
- स्पेशल ऑफिसर पद
- ग्रामीण बैंक क्लर्क पद
- ग्रामीण बैंक पीओ पद
- ग्रामीण बैंक ऑफिसर स्केल II
IBPS कौन से काम करती है?
आईबीपीएस के काम निम्नानुसार है।
1. आईबीपीएस का सबसे मुख्य काम अपने अंतर्गत आने वाले सभी बैंकों में कौन से पोस्ट खाली है, उसकी इंफॉर्मेशन प्राप्त करना और फिर अपनी वेबसाइट के माध्यम से उस पोस्ट के लिए नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करना।
2. आईबीपीएस एक निश्चित डेट को ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करवाता है और परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों का डाटा फीड करता है तथा एडमिट कार्ड जारी करता है,साथ ही परीक्षा हो जाने के बाद निश्चित डेट पर परीक्षा का रिजल्ट जारी करता है।
3. आईबीपीएस संस्था सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा फिर मुख्य परीक्षा और सबसे आखरी में इंटरव्यू का आयोजन करता है।
4. यह संस्था इंटरव्यू में पास हुए अभ्यर्थियों को अपॉइंटमेंट लेटर जारी करती है और अप्वाइंटमेंट लेटर के आधार पर ही अभ्यर्थी अपनी नौकरी प्राप्त करते हैं।
IBPS परीक्षा कितने चरणों में आयोजित की जाती है?
आईबीपीएस की एग्जाम टोटल 3 चरणों में आयोजित होती है,जिसमें सबसे पहले विद्यार्थी को प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होना होता है,प्रारंभिक परीक्षा में पास होने के बाद विद्यार्थी को मुख्य परीक्षा में शामिल होना पड़ता है, मुख्य परीक्षा में भी पास होने के बाद सबसे आखरी में विद्यार्थी को इंटरव्यू में जाना होता है और जब विद्यार्थी इंटरव्यू भी सफलतापूर्वक पास कर लेता है, तो उसे अपॉइंटमेंट लेटर आईबीपीएस संस्था की तरफ से प्रदान कर दिया जाता है।इस प्रकार उसने जिस पद के लिए अप्लाई किया होता है, वह पद उसे प्राप्त हो जाता है।
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है की आपको IBPS क्या होता है? और IBPS Full Form In Hindi की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर अभी भी आपके मन में What Is IBPS Full Form In Hindi, IBPS Kya Hai और Full Form Of IBPS In Hindi को लेकर कोई सवाल हो तो, आप बेझिझक Comment Box में Comment कर पूछ सकते हैं।
अगर आपको IBPS (Institute Of Banking Personnel Selection) की जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने परिवार और दोस्तों के शेयर कर सकते है ताके IBPS Kya Hai और IBPS Full Form In Hindi के बारे में सबको जानकारी प्राप्त हो सके।
More Full Form In Hindi
- SSD क्या होता है? SSD का फुल फॉर्म क्या होता है? SSD Full Form In Hindi
- DIY क्या होता है? DIY का फुल फॉर्म क्या होता है? DIY Full Form In Hindi
- IPO क्या होता है? IPO का फुल फॉर्म क्या होता है? IPO Full Form In Hindi
- DC क्या होता है? DC का फुल फॉर्म क्या होता है? DC Full Form In Hindi
- IRS क्या होता है? IRS का फुल फॉर्म क्या होता है? IRS Full Form In Hindi