Computer क्या होता है? Computer का फुल फॉर्म क्या होता है? Computer Full Form In Hindi

आज हम जानेंगे Computer का फुल फॉर्म क्या होता है? (Computer Full Form In Hindi) के बारे में क्यों की पिछले कुछ सालों में जिस तरह से टेक्नोलॉजी का विकास हुआ है ऐसे में सब कुछ आज डिजिटल होता जा रहा है। मोबाइल, टैबलेट, laptop, कंप्यूटर ये सब हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गए है। जब से टेक्नोलॉजी का विकास हुआ, इन सबके पीछे computer का भी अपना अहम योगदान है।

आज घर काम से लेकर ऑफिस तक सभी जगह पर कंप्यूटर का इस्तेमाल होने लगे है। ऐसे में कंप्यूटर के बारे में सही जानकारी होना भी जरूरी है। आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि Computer क्या होता है, Computer Ka Full Form Kya Hota Hai?, Computer Meaning In Hindi, What Is Computer Full Form In Hindi की जानकारियां तो, आइए जानते है।

Computer का फुल फॉर्म क्या होता है? – What Is Computer Full Form In Hindi?

Computer Full Form in Hindi
Computer Full Form in Hindi

Computer : Commonly Operated Machine Particularly Used for Technical and Educational Research

Computer का Full Form Commonly Operated Machine Particularly Used for Technical and Educational Research होता हैहिंदी में Computer का फुल फॉर्म अपने ग्राहक को जानोआमतौर पर तकनीकी और शैक्षिक अनुसंधान के लिए विशेष रूप से संचालित मशीन होता है। Computer एक मशीन या programmable electronic machine कह सकते है, जिसमें software और hardware programming की मदद से जो डाटा हम देते है उसको सही से produce करके output के तौर पर देता है।

इसका सीधा सा example देता हूं, जब हम इसके एक side से information डालते है, वह उसमें स्टोर करता है, अपने storage में सही जगह, सही तरीके से set करता है ताकि जब हम कंप्यूटर में कुछ जानकारी मागे तो सही तरीके से हमे रिजल्ट (output) देता है।

Computer शब्द लैटिन शब्द “computerate” से आया है। जिसका अर्थ होता है Calculation यानी गानितिक प्रक्रिया।

Hardware और Software को मिलाकर Computer बनता है, जिसमें Hardware में transistors, wires, circuits, hard disk जैसे साधन का उपयोग करते हैं। जबकि Software में program और data का समावेश होता है।

C : Commonly
O : Operated
M : Machine
P : Particularly
U : Used for
T : Technical and
E : Educational
R : Research

कंप्यूटर के महत्वपूर्ण भाग – Important Parts of Computer

Output Devices : Gypsy Output Device में वो पर आते है जिसकी मदद से हम Output को देख सकते है,  जैसे की Monitor…..

Input Devices : Input Devices में ये वो part होते है जिसे आप कंप्यूटर से communicate करने के लिए मदद करता है जैसे keyboard, mouce, scanner

Processor : प्रोसेसर की मदद से software और hardware को executes करने का instructions दे सकते है।

Storage Device : इसकी मदद से कंप्यूटर के सारा डाटा को स्टोर कर सकते है।

कंप्यूटर कैसे काम करता है? – How Does Computer Work?

कंप्यूटर तीन हिस्सों में काम करता है। Input, Process And Output

(1). Input: इस Input स्टेप में हम जानकारी को कंप्यूटर में डालते है। यह जानकारी जैसे की Text Document, Images, Video इत्यादि

(2). Process: हमने जो Input के माध्यम से जानकारी कंप्यूटर को दी उसको कंप्यूटर प्रोसेस करके अपने स्टोरेज में सही जगह पर स्टोर करता है।

(3). Output: उपर बताए दो स्टेप पूरे होने के बाद जब भी हम कंप्यूटर में हमने डाली गई जानकारी को वापस मागते है तो वह हमें output के तौर पर वह रिजल्ट दिखाता है।

कंप्यूटर के प्रकार – Types of Computers

कंप्यूटर के अलग अलग प्रकार है। जिसका आप अपने उपयोग के अनुसार ले सकते है।

  1. Micro Computer
  2. Mini Computer
  3. Mainframe Computer
  4. Super Computer
  5. Workstations

अंत में इतना ही कि कंप्यूटर आज के इस भीड़भाड़ जिंदगी का बहुत महत्वूर्ण हिस्सा बन गया है।

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है कि आपको Computer Full Form In Hindi की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में (What Is Computer Full Form In Hindi) और Full Form Of Computer In Hindi, Computer kya hai को लेकर कोई सवाल हो तो, आप बेझिझक Comment Section में Comment कर पूछ सकते हैं।

अगर आपको Computer (Commonly Operated Machine Particularly Used for Technical and Educational Research) कीजानकारी पसंद आया हो तो, जरूर इसे Share कर दीजिए ताकि Computer Full Form In Hindi बारे में सबको जानकारी प्राप्त हो।

More Full Form In Hindi

Khushi 1
Author Bio

मैं Regular Loot ब्लॉग की संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूँ। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी साझा करती हूँ। ❤️ Contact us via Email - ainain6971@gmail.com